नई दिल्ली: बीजेपी द्वारा 13,000 करोड़ रुपये की बकाया राशि के जवाब में आम आदमी पार्टी एमसीडी द्वारा 2500 करोड़ के घोटाले को उजागर करने के लिए मोहल्ला सभा कर रही है. इसी बीच AAP ने किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर 1 वार्ड 42 में मोहल्ला सभा का आयोजन किया और भाजपा शासित एमसीडी पर जमकर निशाना साधा.
एमसीडी में हर जगह भ्रष्टाचार
AAP के वार्ड अध्यक्ष रमेश प्रधान ने 13,000 करोड़ रुपये के बकाया राशि के मुद्दे को झूठा और बेबुनियाद बताया. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एमसीडी में हर जगह भ्रष्टाचार फैला हुआ है. डेंगू की दवाई में 100 का करोड़, हाउस टैक्स में 1400 करोड़, गाय माता के चारे में 18 करोड़, कूड़ा सफाई के मशीन में 180 करोड़ का घोटाला किया है. इसके साथ ही डेंगू की दवाई 3700 रुपये प्रति किलो खरीदी, जबकि बाजार में इसकी कीमत 2300 रुपये प्रति किलो है. बीजेपी हर साल 2100 करोड़ हाउस टैक्स के रूप में वसूलती है और सिर्फ 700 करोड़ रुपये जमा कराती है.
आम आदमी पार्टी का पैम्फलेट बीजेपी के चेहरे को बेनकाब करने के लिए मोहल्ला सभाएं
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वेलफेयर बोर्ड के सदस्य संजय कुमार ने कहा है कि बीते कई महीनों से भाजपा शासित एमसीडी में डॉक्टरों, नर्सों, शिक्षकों और सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. भाजपा ने MCD में 2500 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. यह घोटाला आज तक दिल्ली के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है. भाजपा ने कूड़े के पहाड़ साफ करने के लिए मशीन किराए पर ली, जिसका 5 साल का किराया 180 करोड़ रुपये है. जबकि ये महज 8.5 करोड़ रुपये में मिल रही है. MCD में भाजपा के भ्रष्टाचार को बेनकाब करने के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली में 250 मोहल्ला सभाएं कर रही है.
आम आदमी पार्टी का पैम्पलेट