दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिमारपुर: 10 महीनों से अधर पर लटका मोहल्ला क्लिनिक का निर्माण कार्य, लोग परेशान

दिल्ली की कई विधानसभा ऐसी हैं, जहां मोहल्ला क्लिनिक की सुविधा से आज भी लोग वंचित हैं. ऐसा ही कुछ हाल तिमारपुर विधानसभा का है. जहां पर 'आप' विधायक पंकज पुष्कर ने मोहल्ला क्लिनिक का शिलान्यास तो कर दिया था. शिलान्यास के बाद भी 10 महीनों से क्लिनिक का निर्माण काम पूरा नहीं हुआ.

mohalla clinic locked in timarpur after 10 months of inauguration in delhi
10 महीनों से नहीं हुआ मोहल्ला क्लिनिक का निर्माण कार्य

By

Published : Oct 18, 2020, 3:13 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मोहल्ला क्लिनिक की योजना तो लाए है, लेकिन अस योजना का लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है. ऐसा ही हाल दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा का है. जहां आम आदमी पार्टी विधायक पंकज पुष्कर ने तिमारपुर की इंदिरा बस्ती झुग्गियों के पास मोहल्ला क्लीनिक का शिलान्यास किया था. अब करीब 10 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर सिर्फ चार दिवारी के साथ एक गेट लगा दिया गया है. उसके अलावा अभी तक यहां पर आगे कोई काम होता दिख नहीं रहा है.

10 महीनों से नहीं हुआ मोहल्ला क्लिनिक का निर्माण कार्य

आम लोगों से कराया था शिलान्यास

इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले तिमारपुर के पूर्व 'आप' विधायक पंकज पुष्कर ने यहां शिलान्यास किया था और यह दिल्ली सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. दिल्ली के सत्ता संभालते ही केजरीवाल ने दिल्ली के गरीब लोगों के फ्री इलाज के लिए मोहल्ला क्लिनिक बनाने की बात कही थी. अभी तक कई विधानसभा ऐसी है, जहां पर लोगों को मोहल्ला क्लिनिक की जरूरत है ओर बन नहीं पाए हैं.

खाली जगह बनी असामाजिक लोगों का अड्डा

लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने लोगों से झूठ बोलकर वोट तो हासिल कर लिए, लेकिन अपने वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हो रही है. मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर खाली पड़ी जमीन असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गई थी, शाम होते ही यहां पर महफिले जम जाती है. जिसकी शिकायत कई बार पुलिस थाने और विधायक से भी की गई, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ. फिर बाद में कुछ लोगों ने आकर इस पर ताला लगा दिया, जिसके बाद से अभी तक यहां पर ताला लगा हुआ है. चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार में आम आदमी पार्टी की सरकार को आम लोगों की सरकार थी. लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल लोगों के जज्बातों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details