नई दिल्ली: हमारे देश में रोजाना कई लोग भूखे पेट सो जाते हैं, लेकिन हर व्यक्ति तक खाना पहुंचे और कोई भूखा ना सोए. इसको लेकर तमाम पहल की जाती हैं. अभियान चलाए जाते हैं.
इसी कड़ी में दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में भी एक पहल चलाई जा रही है. जिसके अंतर्गत स्कूल के सभी छात्र समेत टीचर अपने घर से एक्स्ट्रा रोटी का पैकेट लेकर आते हैं. जिसे इकट्ठा कर गरीबों तक पहुंचाया जाता है. जिससे कि कोई व्यक्ति भूखा ना सो सके.
बच्चे कर रहे गरीबों की मदद बच्चे लेकर आते हैं घर से एक्स्ट्रा रोटी
शालीमार बाग में स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अलका कपूर ने बताया कि उनके स्कूल के पास आजादपुर मंडी में कुछ लोगों द्वारा रोटी बैंक चलाई जाती है.
जब उन्हें इसके बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने भी इसमें भागीदारी करने की मांग की. जिसके बाद उनके स्कूल का हर एक बच्चा और टीचर अपने घर से एक या दो रोटी का पैकेट लाने लगा.
'गरीबों तक पहुंचाई जाती है रोटी'
प्रिंसिपल ने बताया कि रोजाना छात्र और जो टीचर एक्स्ट्रा रोटी का पैकेट लेकर आते हैं. उसे एक जगह इकट्ठा किया जाता है. और रोजाना करीबन 600-700 पैकेट हम इकट्ठा कर आसपास के इलाकों में लेकर जाते हैं. जिसके बाद वे जो जरूरतमंद लोग हैं उन तक पहुंचाए जाते हैं.
बच्चे कर रहे गरीबों की मदद बच्चे कर रहे गरीबों की मदद
स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि केवल इतना ही नहीं हम बच्चों को बचपन से ही ये शिक्षा देने की कोशिश कर रहे हैं कि दूसरों की किस तरीके से मदद की जा सकती है.
इसके लिए हम बच्चों से गरीब बच्चों की जरूरत की और चीजें लाने के लिए भी कहते हैं. तो हर एक बच्चा अपने घर से नोटबुक खाने-पीने की और चीजें लेकर आता है. और स्कूल के पास में जो स्लम एरिया है. वहां जाकर खुद बच्चा उन्हें देता है.