दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी : परचून की दुकान से मोबाइल फोन चोरी - दिल्ली किराड़ी गौरी शंकर एनक्लेव मोबाइल फोन चोरी

किराड़ी विधानसभा के गौरी शंकर एनक्लेव ए ब्लॉक में एक परचून की दुकान से मोबाइल फोन चोरी हो गया. जिसकी शिकायत थाना प्रेमनगर में दर्ज करा दी गई है.

Mobile phone stolen from Delhi Kirari groceries shop
मोबाइल फोन चोरी

By

Published : Feb 15, 2021, 2:04 PM IST

नई दिल्ली:किराड़ी विधानसभा के गौरी शंकर एनक्लेव ए ब्लॉक में एक परचून की दुकान पर वक्त एक बच्ची बैठी थी .दुकान में परिवार के लोग नहीं थे, तभी एक व्यक्ति सामान लेने के बहाने आता है और बच्ची को झांसा देकर फोन चोरी कर भाग जाता है. जिसकी शिकायत परिवार के लोगों ने थाना प्रेम नगर में दर्ज करा दी है.

परचून की दुकान से मोबाइल फोन चोरी

12 वर्षीय बच्ची दीपाली ने कहा कि मैं उस वक्त दुकान में अकेली थी. एक आदमी आता है. दुकान में घुसकर मेरे से सामान मांगता है तो मैं उसको भगा देती हूं, वो थोड़ी देर बाद फिर दोबारा आता है और सरसों का तेल मांगता है. मैं तेल लेने जाती हूं और वह चला जाता है. थोड़ी देर बाद पता चलता है कि दुकान से भैया का फोन गायब हो गया है.

ये भी पढ़ें:-टूलकिट केस: क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

वारदात के बारे में गौरव प्रजापति ने कहा कि हैं मैं घर पर नहीं था. मेरी छोटी बहन दुकान पर बैठी थी तभी एक लड़का आकर मेरी बहन से तेल मांगता है और झांसा देकर फोन ले गया. फोन चोरी की शिकायत थाना प्रेमनगर में दर्ज करा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details