नई दिल्ली:किराड़ी विधानसभा के गौरी शंकर एनक्लेव ए ब्लॉक में एक परचून की दुकान पर वक्त एक बच्ची बैठी थी .दुकान में परिवार के लोग नहीं थे, तभी एक व्यक्ति सामान लेने के बहाने आता है और बच्ची को झांसा देकर फोन चोरी कर भाग जाता है. जिसकी शिकायत परिवार के लोगों ने थाना प्रेम नगर में दर्ज करा दी है.
12 वर्षीय बच्ची दीपाली ने कहा कि मैं उस वक्त दुकान में अकेली थी. एक आदमी आता है. दुकान में घुसकर मेरे से सामान मांगता है तो मैं उसको भगा देती हूं, वो थोड़ी देर बाद फिर दोबारा आता है और सरसों का तेल मांगता है. मैं तेल लेने जाती हूं और वह चला जाता है. थोड़ी देर बाद पता चलता है कि दुकान से भैया का फोन गायब हो गया है.