दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विधायक महेंद्र गोयल ने कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित - Lockdown

रोहिणी सेक्टर-1 में रिठाला विधानसभा से विधायक महेंद्र गोयल ने लॉकडाउन के दौरान समाज में दिए गए सराहनीय योगदान के लिए लोगों को कोरोना वॉरियर्स का सम्मान देकर उनकी हौसला अफजाई की.

Corona warriors honored by Rithala MLA Mahendra Goyal
कोरोना योद्धाओं को रिठाला विधानसभा से विधायक महेंद्र गोयल ने किया सम्मानित

By

Published : Jul 13, 2020, 10:49 PM IST

नई दिल्ली:देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में तमाम शासन और प्रशासन ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी सेवा दी, और लोगों की सुरक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाई. दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री के जवान सभी अपनी सेवाएं दी और आज भी दे रहे हैं.

कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

इसी फेहरिस्त में कई सामाजिक संस्था के लोग भी इस लॉकडाउन में लोगों के बीच पहुंचे, और हर जरूरतमंद लोगों की मदद की. इन लोगों की इसी सामाजिक सेवा भावना को देखते हुए दिल्ली के रिठाला विधानसभा से विधायक महेंद्र गोयल ने इन सामाजिक संस्था के लोगों को कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाज़ा और इन लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की.


आगे भी सेवा करने के लिए मनोबल बढ़ेगा

इस दौरान विधायक महेंद्र गोयल ने बताया कि जिस तरह से इस राष्ट्रीय आपदा की स्थिति में इन लोगों ने आमजन की सेवा की, वो वाकई में सराहनीय है और इनके इसी सराहनीय योगदान को देखते हुए इन लोगों को सम्मानित करने का विचार आया. वहीं दूसरी ओर कोरोना योद्धा का सम्मान पाने वालों ने भी विधायक द्वारा उठाए गए इस कदम को काबिले तारीफ बताया, और कहा कि इस सम्मान से सभी लोगों का आगे भी सेवा करने के लिए मनोबल बढ़ेगा.

लोगों का बढ़ता है हौसला

ऐसे में जरूरी है कि इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाते रहें, क्योंकि इस तरह के कार्यक्रम से ना सिर्फ लोगों का हौसला बढ़ाता है बल्कि ऐसे कार्यक्रम अन्य लोगों को भी समाजहित के कार्य करने की भी प्रेरणा देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details