दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुल्तानपुरी में विधायक ने कॉलोनी में सीवर लाइन के कार्य का किया उदघाटन - कॉलोनी में सीवर लाइन के कार्य का उदघाटन

दिल्ली के सुल्तानपुरी में स्थानीय लोगों की सुविधा के मद्देनजर क्षेत्र की लोगों को नई सौगात देते हुए स्थानीय विधायक ने कॉलोनी में सीवर लाइन के कार्य का उदघाटन किया. नवनिर्वाचित निगम पार्षद और भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. (MLA inaugurated work of sewer line in Sultanpuri)

D
D

By

Published : Dec 14, 2022, 7:14 PM IST

सुल्तानपुरी में विधायक ने कॉलोनी में सीवर लाइन के कार्य का किया उदघाटन

नई दिल्ली:सुल्तानपुर माजरा विधानसभा के अंतर्गत सुल्तानपुरी की कुम्हार कॉलोनी में स्थानीय विधायक मुकेश अहलावत ने सीवरेज के कार्य का उद्घाटन किया. (Inauguration of sewer line work in Sultanpuri) मौके पर नवनिर्वाचित निगम पार्षद सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.

आप विधायक मुकेश अहलावत ने नवनिर्वाचित पार्षद के साथ नारियल फोड़ कर विधिवत शुरुआत की. इस दौरान क्षेत्र की जनता भी विधायक के शुरू किए गए इस कार्य से खुश नजर आए. विशेषकर प्रजापति समाज के लोगों ने विधायक मुकेश अहलावत का फूल मालाओं से स्वागत किया. उदघाटन के बाद स्थानीय विधायक मुकेश अहलावत ने कॉलोनी का निरीक्षण कर लोगों की समस्याओं से अवगत होने का प्रयास किया.

हालांकि, इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी, जिसका विधायक ने जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया. आप विधायक मुकेश अहलावत ने कहा कि इलाके में पिछले लंबे समय से सीवर की समस्या बनी थी, जिसका समाधान निकालते हुए सीवरेज के कार्य की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि इसके बाद कॉलोनी की गलियों को भी पक्का करने का काम किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए पानी की समस्या पर भी काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:बादली ओर बुराड़ी विधानसभा के गांव व कॉलोनियां सालों बाद भी सुविधाओं से महरूम

आप विधायक मुकेश अहलावत के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में सीवरेज का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इस सीवर के कार्य के बाद आगे की परियोजनाओं पर काम किया जाएगा. गौरतलब है कि इस परियोजना के बाद कॉलोनी के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. हालांकि, ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि इस परियोजना का क्षेत्र के लोगों के लिए कब तक यह तैयार हो जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details