नई दिल्ली:केजरीवाल सरकार दिल्ली में नए विकास मॉडल के तहत लगातार विकास कार्य करवा रही है. इसी के मद्देनजर दिल्ली के बवाना विधानसभा के रोहिणी सेक्टर 20 और 21 में पिछले लंबे समय से चल रहे विकास कार्य का औचक निरीक्षण करने स्थानीय विधायक पहुंचे.
इस दौरान विधायक के साथ अन्य कई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें. मौके पर उन्होंने पूरी सड़क पर हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने पाई गई खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश भी दिए. काम में हो रही देरी को लेकर भी वो अधिकारी को विशेष निर्देश देते नजर आए और जल्द से जल्द विकास कार्य को पूरा करने पर जोर दिया.
विधायक ने किया रोहिणी में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण ये भी पढ़ें :पूर्व महापौर ने दिल्ली सरकार के विधायकों को किया चैलेंज, देखें निगम के स्कूलों को
इस मौके पर स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहे और उन्होंने विधायक के सामने अपनी कई समस्याएं भी रखी, जिसके जवाब में विधायक ने भी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिसका सीधा फायदा जनता को ही होने वाला है, लेकिन यही विकास कार्य फिलहाल लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बनता जा रहा है.
दिल्ली में एक बार फिर से निगम चुनाव की सुगबुहाहट से विकास कार्यों की गति में तेजी देखी जा रही है. शायद इसी का परिणाम है कि अब स्थानीय जनप्रतिनिधि भी विकास कार्यों जायजा लेने के बहाने जनता के बीच पहुंच रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि लोगों की सुविधा के मद्देनजर कराया जा रहा ये विकास कार्य कब तक पूरा हो जाता है और कब तक लोगों को विकास कार्य के चलते होने वाली परेशानियों से राहत मिलती है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप