नई दिल्ली:दिल्ली में निगम चुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है. साल 2022 में निगम चुनाव होने हैं. जिसको लेकर तिमारपुर में सांसद मनोज तिवारी और आप विधायक दिलीप पांडेय के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर्स में काम का हिसाब मांगा जा रहा है. लोगों का कहना है कि चुनाव के बाद से दोनों में से किसी को नहीं देखा.
सांसद और विधायक के लापता होने के पोस्टर
इलाके की जनता ने बताया कि सात साल पहले दिल्ली में आप पार्टी की सरकार को काम के लिए चुना था, लेकिन हालात पहले से भी बदहाल हो गए है. इलाके की गलियां ओर नालियां पूरी तरह से टूटी हुई है. लोगों के घरों में नालियों ओर बारिश का गंदा पानी घुस जाता है. नेताओं की अनदेखी के कारण इलाके के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. चुनाव जीतने के बाद कभी इलाके में दिखाई नहीं दिए, लापता हो गए. इन्हें जनता ढूंढने के लिए इलाके की जनता मारी मारी घूम रही है. इसी लिए तिमारपुर इलाके में भाजपा सांसद मनोज तिवारी और आप विधायक दिलीप पांडेय के लापता होने के पोस्टर दीवारों पर लगाये जा रहे हैं ताकि कोई उन्हें भी बता सके कि तिमारपुर की जनता अपने प्रतिनिधियों से नाराज हैं.
काम नहीं किया तो जनता के बीच कैसे आएंगे?
तिमारपुर से कांग्रेस पार्षद अमरलता सांगवान ने अपने सांसद और विधायक पर जनता को बरगलाने और लापता होने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी ने भी काम ही नहीं किया तो जनता को मुंह कैसे दिखाएंगे. इलाके में जनता के बीच आने के लिए काम करना जरूरी है, तभी जनता उनका सम्मान करेगी. कांग्रेस पार्षद इलाके में जनता के साथ मिलकर दोनो जनप्रतिनिधियों की गुमशुदगी के पोस्टर लगा रही है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में बढ़ती गर्मी से टमाटर लाल, अगस्त तक लोग होंगे बेहाल