नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के अंदर मानो कानून का डर और पुलिस का खौफ समाप्त होता जा रहा है. दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. दरअसल, शनिवार तड़के बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक साथ दो मोबाइल शॉप पर चोरों ने धावा बोला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के इस वारदात को करीब आधा दर्जन बेखौफ बदमाशों ने अंजाम दिया.
दुकानदारों से मिली जानकारी के मुताबिक जब वह सुबह अपनी दुकान को खोलने आए तो उन्होंने देखा कि उन की दुकान के शटर को उखाड़ रखा है. हालांकि बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने में नाकामयाब रहे, लेकिन उन्होंने दुकान का शटर तोड़ कर दुकानदारों का काफी नुकसान कर दिया.
इस वारदात के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस वारदात से साफ कर दिया है कि बदमाशों को ना तो पुलिस का कोई खौफ और ना ही कानून का कोई डर. पीड़ित दुकानदार की माने तो सीसीटीवी में चोरों को मोबाइल शॉप में घुसते हुए देखा गया है. इस घटना को सुबह करीब साढ़े चार बजे वारदात को अंजाम दिया गया है. इतना ही नहीं दुकान का शटर तोड़ने के लिए बदमाश सब्बल और सरिया जैसे कई हथियार लेकर आए थे.