नई दिल्ली:राजधानीमेंसिविल लाइन्स थाना इलाके में मामूली कहासुनी पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या की कोशिश की गई है. आरोपियों ने घटना को सब्जी मंडी मोर्चरी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर अंजाम दिया. घायल युवक का नाम अजहर है और वह अपने भाई अशरद के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था. इसी बीच पेट्रोल पंप पर दोनों भाइयों की विक्की और बादल नाम के युवकों से हुई कहासुनी. आरोपियों ने अजहर की कमर के निचले हिस्से पर वार कर की हत्या की कोशिश की. घटना के बाद अजहर के भाई ने पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर सिविल लाइन्स थाने की पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 11 फरवरी शनिवार की रात करीब 11:45 बजे सब्जी मंडी मोर्चरी के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर झगड़े की सूचना मिली थी. पुलिस को घायल अजहर के चेचेरे भाई अरशद ने जानकारी दी कि पेट्रोल पंप पर दो युवकों से कहासुनी होने के दौरान उसके भाई को चाकू मार दिया गया है. इसके बाद चाकू मारने वाले दोनों युवक फरार हो गए.