दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंगोलपुरी में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद - firing in mangolpuri

मंगोलपुरी इलाके में मंगलवार देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस ने अब अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी जांच में जुट गई है.

मंगोलपुरी में बदमाशों ने युवक को मारी गोली
मंगोलपुरी में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

By

Published : Apr 26, 2023, 5:14 PM IST

मंगोलपुरी में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से बदमाशों का आतंक देखने को मिला है, जहां एक युवक पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया. दरअसल, पूरा मामला बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके से सामने आया है. मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक इलाके में बीती मंगलवार देर रात को कुछ अज्ञात युवकों ने एक युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया.

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर क्राइम टीम, एफएसएल और आला अधिकारी भी पहुंचे. टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और मौके से साक्ष्य भी जुटाए. साथ ही पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी खंगाल रही है. हालांकि यह पूरी वारदात वाई ब्लॉक की मस्जिद के पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी कार से वाई ब्लॉक मस्जिद के पास पहुंचता है तभी एक बुलेट पर चार युवक पीछा करते हुए वाई ब्लॉक मस्जिद के पास पहुंचते हैं. जैसे ही युवक कार से उतरकर मस्जिद की तरफ जाने लगता है, तभी उन चार युवकों में से एक युवक बाइक से उतर कर उस पर फायरिंग कर देता है, जिसमें युवक घायल हो जाता है.

इसे भी पढ़ें:Fraud Case: गौतम बुद्ध नगर में में दो लोगों के साथ ठगी, जांच में जुटी पुलिस

फिल्हाल घायल युवक का नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में उपचार जारी है. साथ ही मंगोलपुरी पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि घायल युवक का हमलावरों से कोई आपसी रंजिश थी, जिसके कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है. साथ घायल युवक ने हमलावरों की पहचान के तौर पर मंगोलपुरी के कुछ लडको का नाम बताया, जिसकी तलाश में अब पुलिस टीम जुटी हुई है. बहरहाल अब मंगोलपुरी पुलिस ने भी कई टीमें गठित कर कर हमलावर युवकों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही इस हमले में शामिल सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:Accused Arrested: वरिष्ठ पत्रकार को चाकू मारकर लूट में शामिल 2 बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details