नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके में लगातार बढ़ रही अपराधिक वारदातों और बदमाशों के हौसले से स्थानीय लोग खौफजदा हैं. ताजा मामला नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके के रोहित कुंज के पास का है. यहां काम से घर लौट रहे रितेश गर्ग नाम के एक व्यक्ति के साथ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. रितेश घर के पास पहुंचे ही थे तभी एक बाइक पर तीन लोग आए और उनकी स्कूटी को रोककर बैग छीनने की कोशिश करने लगे.
ये भी पढ़ें: Pragati Maidan tunnel Robbery Case: प्रगति मैदान टनल में हुई लूट मामले में फारवर्ड ट्रेडिंग का पैसा होने की आशंका
जब रितेश ने इस बात का विरोध किया तो बदमाश और उसके बीच हाथापाई भी हुई. पकड़े जाने की आशंका होने पर बदमाशों ने रितेश को गोली मार दी और बैग छीन कर मौके से फरार हो गए. गोली रितेश के पैर में लगी है. जिसको पहले नजदीकी महावीर अस्पताल ले जाया गया. खून ज्यादा बहने के कारण हालत बिगड़ते देख रितेश को इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
रितेश पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और वारदात के वक्त वह अपने काम से घर लौट रहे थे. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे कई सीसीटीवी कैमरों को कब्जे में ले लिया है. फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: दूध व्यापारी से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा