दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मोहन गार्डन में बेखौफ बदमाशों ने घर पर किया हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर - दिल्ली के मोहन गार्डन में फायरिंग

Open Fire In A House In Delhi: दिल्ली में बेखौफ बदमाशों की करतूत सामने आई है. मोहन गार्डन इलाके के एक घर पर फायरिंग की गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कुछ बदमाश ईंट, पत्थर भी फेंकते नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2024, 5:03 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका के मोहन गार्डन थाना इलाके में 12 जनवारी की रात चार बदमाशों ने एक मकान पर गोली चलाई और खिड़की पर पत्थर फेंके. इस मामले का एक वीडिया भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों में आक्रोश है. वे पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामले की सूचना मिलते ही मोहन गार्डन थाना पुलिस आरोपितों का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि इस इलाके में रहने वाले दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई. इसे लेकर चार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहा है कि चार युवक आते हैं. गली में एक घर के दरवाजे पर लात मारते हैं. एक के हाथ में बंदूक भी दिख रही है. दरवाजे पर ईंट मारते गोली चलाते सभी आरोपियों की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है. इसके आधार पर पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

मोहन गार्डन थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जांच जारी है, लेकिन अभी तक इन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने में लगी है. गौरतलब है कि दिल्ली में इस तरह कि अपराधिक घटनाएं बढ़ी है. कुछ दिन पहले ही प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने की दो घटनाएं भी सामने आई है. बावजूद पुलिस इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details