नई दिल्ली: दिल्ली में पुलिस और प्रशासन के नाक के नीचे अपराध और लूटपाट की घटनाये होती रहती हैं. और अपराधी बड़ी आसानी से बच निकलते हैं. हाल ही में कुंडली से हैदरपुर जा रहा स्टील रोल से भरा हुए ट्रक को नरेला में बदमाशों ने लूट लिया है.
हथियार के बल पर बदमाशों ने लूटा ट्रक, GPS की मदद से ढूंढा - हथियार के बल पर बदमाशों ने लूटा ट्रक,
दिल्ली के नरेला में दिन दहाड़े हथियार के बल पर बदमाश ट्रक लूट कर फरार हो गए. पुलिस से मदद न मिलने पर ट्रक मालिक ने सूझबुझ से जीपीएस की मदद से ट्रक को ढूढ़ लिया.
![हथियार के बल पर बदमाशों ने लूटा ट्रक, GPS की मदद से ढूंढा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4809388-thumbnail-3x2-truck.jpg)
क्या था मामला
ट्रक के ड्राइवर कि माने तो उसे मनसा देवी मार्ग पर कुछ लोगों ने हाथ देकर गाडी रुकवाई और फिर उसपे पिस्टल तान दी. उसके हाथ पाँव बाँध दिए और बेहोश कर के ट्रक को सोनीपत की तरफ ले गए. इस घटना को किसी ने देखा तो उसने ट्रक के मालिक को फ़ोन पर इसकी सूचना दी. ट्रक मालिक ने 100 नंबर पर करीबन 30 बार फोन किये लेकिन पुलिस ने फोन पीक नही किया. जब ट्रक मालिक को पुलिस से कोई मदद नहीं मिली. तो ट्रक मालिक ने खुद ही उसने अपने कुछ दोस्तों की मदद से ट्रक में लगे जीपीएस का सहारा लिया और उसे ट्रैक किया. आखिरकार पीछा करते करते उन्होंने ट्रक को सोनीपत में पकड़ लिया.
बदमाशों को किया गया पुलिस के हवाले
बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पब्लिक ने बदमाशों की जम कर धुनाई की. अपराधियों को ट्रक मालिक ने सोनीपत पुलिस के हवाले कर दिया. बदमाशों के पास से लुटे हुए 15 हजार रुपये, मोबाइल फ़ोन और एक देशी कट्टा और कुछ चाक़ू बरामद हुए हैं. बदमाशों को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.