नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में भले ही पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार पेट्रोलिंग और गश्त को बढ़ा रही है, लेकिन बेखौफ बदमाश अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही दिल्ली के रोहिणी इलाके में देखने को मिला, जहां नॉर्थ रोहिणी थाना इलाके में बदमाशों ने पकड़े जाने के डर से इलाके में फायरिंग कर दी. (Firing in rohini sector 7) वारदात के बाद आरोपी हवा में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्थ रोहिणी पुलिस को सेक्टर-7 स्थित साईं बाबा मन्दिर इलाके में गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे गोली चलने की शिकायत मिली. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पीड़ित ने बताया कि उसकी कार बाहर ही खड़ी थी और उसको शीशा टूटने की आवाज सुनाई दी थी. जब वह बाहर आया, तो एक शख्स लाल रंग की आई टेन कार का शीशा तोडक़र अंदर बैठा था. जबकि उसका दूसरा साथी पास में ही बाइक पर बैठा था. जब उसने शख्स को पकडऩे की कोशिश की, तो आरोपी ने भागते हुए हवा में एक राउंड फायर किया और मौके से फरार हो गया.