नई दिल्ली: राजधानी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के हिंद विहार इलाके में बेखौफ बदमाशों द्वारा करीब 10 स्ट्रीट लाइट, 5 बिजली के मीटर, 1 कार का शीशा और दुकान की इलेक्ट्रिक बोर्ड को तोड़ने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग घबराए हुए हैं कि जिस तरह से क्षेत्र में ऐसी घटनाएं बढ़ रही है, उससे वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हालांकि तोड़फोड़ की यह सारी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज भी सामने आया है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस बूथ बने होने के बावजूद भी उसमें कोई पुलिसकर्मी नहीं रहता है. न ही रात में पुलिस द्वारा गश्त की जाती है, जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. घटना के बाद लोगों ने प्रेम नगर थाना पुलिस को अवगत कराया, लेकिन इसके बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी है. बता दें कि किराड़ी का हिंद विहार इलाका पहले भी सुर्खियों में रह चुका है. इस इलाके में पहले भी कई बड़ी आपराधिक घटनाएं घट चुकी हैं. इसके बावजूद पुलिस इस तरह के मामलों में लापरवाही बरत रही है, जिससे उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है.
वहीं, एक अन्य मामले में नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक वारदातों में शामिल कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी हर बार जेल से बाहर आते ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर देता है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और चाकू जब्त किया है.