दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'घर के बाहर खड़ा था सोनू, बदमाश आए और दनादन मारी तीन गोलियां' - bullet fire on man in mukundpur delhi

मुकुंदपुर थाना इलाके में बीती रात एक बदमाश ने अपने साथी के साथ राधा विहार में हार्डवेयर की दुकान करने वाले सोनू सिसोदिया को दनादन तीन गोलियां मारी.

मारी गोलियां

By

Published : Oct 8, 2019, 3:07 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर-पश्चिमी जिले के मुकुंदपुर इलाके में देर आपसी रंजिश के कारण एक शख्स को बदमाशों ने दनादन तीन गोलियां मारी. घायल को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

उसके बाद घायल के परिजनों ने पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी. पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

बदमाश आए और दनादन मारी तीन गोलियां

लगातार तीन गोलियां मारी
मुकुंदपुर थाना इलाके में बीती रात एक बदमाश ने अपने साथी के साथ राधा विहार में हार्डवेयर की दुकान करने वाले सोनू सिसोदिया के ऊपर एक के बाद एक लगातार तीन गोलियां दाग दी. जिसमें सोनू को गंभीर रूप से घायल हो गया. सोनू को इलाज के लिए तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

इलाके के एक घोषित अपराधी पर शक
पीड़ित परिवार की माने तो सोनू के ऊपर इलाके के एक घोषित अपराधी चिट्टी और बोना ने गोली चलाई है. वो दोनों इलाके के घोषित अपराधी हैं. सोनू इलाके में उनकी ओर से कराए जा रहे सामाजिक कामों का विरोध करता था. जिसको लेकर दोनों की आपस में नहीं बनती थी.
इसी बात को लेकर बदमाशों ने सोनू पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी. चश्मदीद की माने तो सोनू रात के समय घर के बाहर खड़ा था. तभी अचानक कुछ आदमी आए. जिन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

आरोपियों की तलाश जारी
घटना की सूचना भलस्वा डेरी थाना पुलिस को परिजनों से मिली. आनन-फानन में पुलिस ने घायल को रोहिणी के सरोज हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. परिवार और चश्मदीद के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details