नई दिल्लीःउत्तरी पश्चिमीदिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में मूल रूप से मणिपुर के रहने वाले लोगों ने शुक्रवार को जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है कि उनके साथ बीती रात मणिपुर के ही एक अन्य समुदाय के लोगों ने मारपीट की. पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में फिलहाल हिंसा का दौर चल रहा है. इसमें कई लोगों की मौत हो गई. इन पीड़ितों के लिए दिल्ली के विजय नगर में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पीड़ितों के लिए प्रार्थना की गई.
पीड़ित का कहना है कि सभा के समापन के बाद कुछ युवतियों को उनके घर छोड़ने दो युवक जा रहे थे, कि उसी दौरान 25 से 30 की संख्या में युवकों ने उनका रास्ता रोक दिया. पीड़ित युवक ने बताया कि उन लोगों ने उनसे उनका आई कार्ड मांगा और आई कार्ड न दिखाने पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने उन युवतियों के साथ बदसलूकी भी की. इसमें वे मामूली तौर पर घायल भी हुए. पीड़ित के मुताबिक, सभी आरोपी मणिपुर के मैते समुदाय से थे और वह हमलोगों से बार-बार कह रहे थे कि जिस तरीके का बर्ताव मणिपुर में किया जा रहा है, वह उनके साथ दिल्ली में वैसा ही करेंगे.