नई दिल्ली:दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके में नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी नाबालिग है. बताया जा रहा है कि उसने अपने अपमान का बदला लेने के लिए हत्या की है. सूचना पर सब्जी मंडी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को हॉस्पिटल ले गई. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि सब्जी मंडी थाना इलाके में बीती रात करीब 10 बजे एक नाबालिग बच्चों को चाकू मार कर घायल करने की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि 16 साल का नाबालिग अरुण खून से लथपथ पड़ा था. पेट से खून बह रहा था. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए हिंदू राव हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.