दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Teenager killed a boy In Delhi: दिल्ली में पिटाई का बदला लेने के लिए नाबालिग ने की हत्या, आरोपी अरेस्ट - पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लिया है

दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 14 साल के नाबालिग ने पिटाई का बदला लेने के लिए 16 साल के लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लिया है. Minor murdered to take revenge of beating in Delhi

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 30, 2023, 3:00 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके में नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी नाबालिग है. बताया जा रहा है कि उसने अपने अपमान का बदला लेने के लिए हत्या की है. सूचना पर सब्जी मंडी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को हॉस्पिटल ले गई. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि सब्जी मंडी थाना इलाके में बीती रात करीब 10 बजे एक नाबालिग बच्चों को चाकू मार कर घायल करने की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि 16 साल का नाबालिग अरुण खून से लथपथ पड़ा था. पेट से खून बह रहा था. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए हिंदू राव हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.

घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी भी नाबालिग है. दोनों के बीच पिछले कुछ समय से झगड़ा चल रहा था. जिस कारण नाबालिग आरोपी ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर आरोपी को पकड़ लिया.

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए 14 वर्षीय हत्या के आरोपी ने बताया कि उसका अरुण से पहले कई बार झगड़ा हो चुका है. उसने कई बार मुझे पीटा था. जिससे वह खुद को अपमानित महसूस कर रहा था. इसी अपमान का बदला लेने के लिए अरुण की हत्या का प्लान बनाया और मलका गंज इलाके में चाकू गोदकर हत्या कर दी. फिलहाल नाबालिग आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details