किराड़ी में नाबालिग की गला रेतकर हत्या नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चोरी, लूट और हत्या जैसी वारदातें आम होती जा रही है. रोहिणी जिले के अमन विहार थाना इलाके से ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सरेआम एक नाबालिग की गला रेत कर हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक नाबालिग गली में करीबन आधे घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा, जबकि वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे.
यह भी पढ़ें-सोसायटी में गाड़ी पार्क करने के विवाद में बुजुर्ग को पटका, इलाज के दौरान दम तोड़ा
कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घायल हालत में युवक को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद मौके पर पुलिस के आलाधिकारी और क्राइम टीम भी पहुँची.
मृतक की पहचान आकाश(16) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आकाश 10वीं कक्षा का छात्र था. वह घर से 10 मिनट में आने की बात कहकर निकला था. लेकिन परिजनों को क्या पता था कि वह कभी घर नहीं लौटेगा. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. पीड़ित परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है. लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
यह भी पढ़ें-गाजीपुर में हुई कार सवार युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, टीम बनाकर गिरफ्तारी में जुटी पुलिस