दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा ने शादी के प्रस्ताव को ठुकराया तो युवक ने कर दिया परिवार पर हमला - नाबालिग के घर को जलाने की कोशिश की

When minor student rejected marriage proposal, young man attacked family: उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में नाबालिग छात्रा को शादी से इनकार करना महंगा पड़ गया. युवक ने ना केवल लड़की को जान से मारने की धमकी दी, बल्कि उसके परिवार पर हमला कर दिया. यही नहीं उसके घर को जलाने की कोशिश की. आरोपी पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

शादी के प्रस्ताव को ठुकराया तो हमला
शादी के प्रस्ताव को ठुकराया तो हमला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 6:41 PM IST

शादी के प्रस्ताव को ठुकराया तो हमला

नई दिल्ली:बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में नाबालिग छात्रा को शादी के प्रस्ताव का इनकार करना महंगा पड़ गया. युवक ने ना केवल लड़की को जान से मारने की धमकी दी बल्कि उसके परिवार और घर पर पर भी हमला कर दिया. लड़की के घरवालों का आरोप है कि युवक ने घर को जलाने की कोशिश की. इसमें घर के कई सामान जल गए. बताया जा रहा है कि युवक इलाके का बदमाश है. लड़की और उस के घरवालों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

युवती से जबरन शादी करने को लेकर युवक ने ना केवल जमकर उत्पात मचाया बल्कि युवती के घर पर तोड़फोड़ की. यही नहीं लड़की के साथ हाथापाई की और उसके घर को जलाने की कोशिश की. घर में आग लगाने के दौरान घर में रखा गद्दा और पलंग जल गया. युवक का नाम रोशन बताया जा रहा है, जो इलाके का बदमाश है. दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार रोशन शुक्रवार सुबह 11 लड़की के घर पहुंचा और उससे जबरन शादी की बात करने लगा. नाबालिग छात्रा ने जब शादी करने से इंकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट करने लगा.

फिलहाल इस घटना के बाद से ही लड़की और उसका परिवार सदमे में है. हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शाहबाद डेरी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : राजौरी गार्डन में महिला डॉक्टर पर चाकू से हमला करने वाला अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में 16 वर्षीय नाबालिग पर तलवार से हमला, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Oct 6, 2023, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details