नई दिल्ली:बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में नाबालिग छात्रा को शादी के प्रस्ताव का इनकार करना महंगा पड़ गया. युवक ने ना केवल लड़की को जान से मारने की धमकी दी बल्कि उसके परिवार और घर पर पर भी हमला कर दिया. लड़की के घरवालों का आरोप है कि युवक ने घर को जलाने की कोशिश की. इसमें घर के कई सामान जल गए. बताया जा रहा है कि युवक इलाके का बदमाश है. लड़की और उस के घरवालों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
युवती से जबरन शादी करने को लेकर युवक ने ना केवल जमकर उत्पात मचाया बल्कि युवती के घर पर तोड़फोड़ की. यही नहीं लड़की के साथ हाथापाई की और उसके घर को जलाने की कोशिश की. घर में आग लगाने के दौरान घर में रखा गद्दा और पलंग जल गया. युवक का नाम रोशन बताया जा रहा है, जो इलाके का बदमाश है. दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार रोशन शुक्रवार सुबह 11 लड़की के घर पहुंचा और उससे जबरन शादी की बात करने लगा. नाबालिग छात्रा ने जब शादी करने से इंकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट करने लगा.