नई दिल्ली:दिल्ली के शाहबाद डेरी हत्याकांड में मंगलवार को पीड़ित परिवार के घर पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओ के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी रहा. इसी क्रम में शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की और परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने परिवार को केजरीवाल सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का वादा किया और परिवार को न्याय दिलाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि किसी भी माता-पिता के लिए बच्चे को खोने से बड़ा दुःख कुछ नहीं है. माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी को न्याय मिले. उन्होंने महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज दिल्ली में महिलाएं घर से निकलने में असुरक्षित महसूस कर रही है. दिल्ली के माता-पिता एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि हम अपने बेटियों को कॉलेज और ऑफिस कैसे भेजें, जब बीच सड़क पर ही लड़कियों की हत्या हो रही है.
उन्होंने कहा कि एक महिला और चुनी हुई सरकार में मंत्री होने के नाते मेरी एलजी साहब से निवेदन है कि अरविंद केजरीवाल के कामों को रोकने के बजाय कानून व्यवस्था को ठीक करने की अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाए और और दिल्ली की बेटियों व महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करें.