नई दिल्ली :दिल्ली सरकार ने भाजपा की केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में अप्रैल 2022 में दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने थे. निगम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग प्रेस कांफ्रेंस कर आचार संहिता लगाने वाला था, लेकिन भाजपा ने पंजाब में मिले प्रचंड बहुमत से डरते हुए निगम चुनाव को आगे के लिए स्थगित कर दिया है, जिसके लिए आप सरकार कोर्ट में भी गई है. वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि पहले नई के तीनों सदनों का एकीकरण किया जाएगा, ताकि भविष्य के दोबारा से निगम कर्मियों को सैलरी के लिए आंदोलन न करना पड़े.
ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया कि भाजपा की सरकार कश्मीर की धारा 370 से नहीं डरी, वह निगम चुनाव को लेकर आप सरकार के क्यों डरेगी. भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 को कश्मीर के विकास के लिए हटाया है और निगम चुनाव में भी निगम के तीनों सदन का एकीकरण के बाद विकास होगा.
भाजपा सरकार देश और दिल्ली के विकास के लिए काम कर रही है, न कि डरकर भाग रही है. केजरीवाल पर बाहरी होने का आरोप लगाते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वह खुद भी दिल्ली की ही निवासी नहीं हैं, उनकी तरह हरियाणा या गाजियाबाद से नहीं आई हैं. निगम के एकीकरण से किसी एक का नहीं दिल्ली की जनता का फायदा होगा.