दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंगोलपुरी में अवैध पार्किंग के खिलाफ एमसीडी ने की बड़ी कार्रवाई - अवैध पार्किंग के खिलाफ एमसीडी

दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर से एमसीडी की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई. इस बार एमसीडी की ये कार्रवाई दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई. मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक के पार्क में चल रही अवैध पार्किंग को कब्जा मुक्त कराया. एमसीडी की इस कार्रवाई के दौरान निगम का दस्ता और दिल्ली पुलिस के जवान भी तैनात दिखाई दिए.

delhi news
अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jan 1, 2023, 8:55 PM IST

अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई

नई दिल्ली : दिल्ली के मंगोलपुरी में अवैध पार्किंग के खिलाफ एमसीडी की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है. मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक में एमसीडी अपने दस्ते के साथ पहुंचा. इस दौरान स्थानीय पुलिस की टीम भी तैनात रही. एमसीडी की इस कार्रवाई के बाद आस-पास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. एमसीडी द्वारा इस पार्किंग में दूसरी बार इस तरह की कार्रवाई की गई है.

पार्क में खड़ी गाड़ियों को एमसीडी के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही आसपास के लोगों को सूचना दी गई. ताकि लोग यहां से अपनी गाड़ी निकाल सकें. एमसीडी की इस कार्रवाई के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंच गए. प्रशासन द्वारा लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस पार्क में अवैध पार्किंग व कब्जा जो भी करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस दौरान स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली. लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इलाके में पार्किंग की बड़ी समस्या है. ऐसे में यदि कोई घर के आगे गाड़ी पार्क करते हैं तो आए दिन यहां पर चोरी की वारदात होती रहती है. इसी कारण लोगों को मजबूरन इस तरह से पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना पड़ता है. लोगों ने शासन और प्रशासन से गुहार लगाई कि यहां पर लोगों के लिए ये सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

ये भी पढ़ें :नए साल का जश्न: हाउसफुल रहा इंडिया गेट, लालकिला और चिड़ियाघर

गौरतलब है कि मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक में यह दूसरा मौका था, जब यहां पर अवैध पार्किंग के खिलाफ एमसीडी की तरफ से कार्रवाई की गई है. इससे पहले जब एमसीडी द्वारा अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई कर पार्क के गेट पर ताला लगा दिया गया था. ताकि इस पार्क में अवैध पार्किंग न चल सके. स्थानीय लोगों ने ताला तोड़कर फिर से पार्क पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: ग्रेटर कैलाश इलाके में लगी आग, 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details