नई दिल्ली:संगम विहार के 16 नंबर गली के राजस्थान वाली गली में कूड़ा उठाने वाले 20 दिनों से नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से कचरे का अंबार लग गया है. लोग अपने घरों से निकले कूड़े को 2 किलोमीटर दूर जाकर फेंंकने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
एमसीडी की टिप्पड़ गाड़ी बाहर सड़क से ही होकर गुजर जाती है और अंदर गलियों की तरफ नहीं आती है, जिसकी वजह से लोगों के घरों से निकला कूड़ा जमा रहता है. इतना ही नहीं नालियों से निकाले गए कचरे भी ऐसे ही पड़े रहते हैं.
20 दिनों से पड़ा है कचरा, उठाने वाला कोई नहीं
बता दें कि 20 दिनों से कूड़ा पड़ा हुआ है, लेकिन उसे उठाने वाला कोई नहीं है. ऐसा तब हो रहा है, जब एमसीडी के कूड़ा उठाने वाले की टिप्पड़ गाड़ी वाले हर घर से 20 रुपये सुविधा शुल्क के रूप में वसूलते हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एमसीडी की तरफ से कूड़ा उठाने वाली जो गाड़ियां होती हैं, उसके चालक निजी टिप्पड़ वाले से सांठगांठ किए होते हैं. उनसे पैसों का कॉन्ट्रैक्ट होता है, जिसकी वजह से वह गलियों में कूड़ा उठाने नहीं आते, ताकि परेशान होकर लोग निजी टिप्पड़ वाले को अपने घरों का कचरा फेंकने के लिए बुला सकें और उन्हें इसका आर्थिक लाभ हो.
ये भी पढ़ें:- खानपुर में कूड़े का ढेर, पूर्व निगम प्रत्याशी ने किया दौरा, लोगों में नाराजगी