नई दिल्ली:दिल्ली में सड़क किनारे लगने वाले अवैध बाजारों को लेकर पुलिस प्रशासन और नगर निगम लोगों पर सख्ती कर रही है. उसके बावजूद भी दिल्ली में सड़क किनारे बाजार धड़ल्ले से लगाए जा रहे हैं और दिल्ली नगर निगम के द्वारा उन लोगों के चालान भी काटे जा रहे है, जो सड़क किनारे भीड़भाड़ वाली जगह पर फुटपाथ के ऊपर बाजार लगाते हैं. मुखर्जी नगर वार्ड के गोपालपुर इलाके में सड़क पर मछली बाजार या मीट की दुकान लगाने वाले लोगों का कहना है कि वह यहां पर बाजार लगाते हैं और उन्हें दिल्ली नगर निगम दूसरी जगह स्थापित करने की योजना बना रही है.
निगम करवा रहा है सर्व
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मुखर्जी नगर वार्ड में गोपालपुर इलाके की मछली मार्केट के लोग अब काफी परेशान नजर आ रहे हैं. लोगों का आरोप है कि वे लोग यहां पर पिछले कई सालों से अपनी दुकान लगाकर परिवार का गुजारा कर रहे हैं. अब उन्हें दिल्ली नगर निगम द्वारा दूसरी जगह पर स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है. जिसको लेकर सभी लोग नाखुश हैं, वही दिल्ली नगर निगम द्वारा बाजार लगाने वाले लोगों के चालान काटकर उन्हें पक्का सबूत दिया जा रहा है. साल 2023 तक इन सभी दुकानदारों को कॉलोनियों से दूर किसी अन्य खुली जगह पर दुकान लगाने के लिए जगह दी जाएगी. जिससे कॉलोनियों के या बाजारों के मुहाने पर लगने वाली मछली और मीट की दुकानें हटाई जा सके. जिनकी वजह से सड़क पर भारी जाम लगता है और इनकी वजह से हादसे भी होते हैं, साथ ही कई बार लड़ाई झगड़े भी होते हैं.