दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेयर शैली ओबेरॉय ने किया जहांगीरपुरी स्थित पॉल्यूशन मॉनिटरिंग सेंटर का औचक निरीक्षण - Mayor Shelly Oberoi

दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने गुरुवार को जहांगीरपुरी स्थित आईटीआई के पॉल्यूशन मॉनिटरिंग सेंटर का निरीक्षण किया. मेयर का कहना है कि दिल्ली नगर निगम बेहतर तरीके से काम कर रही है. पॉल्यूशन पर नियंत्रण के लिए लागू किए गए नियमों पालन करने पर दिल्ली के लोगों का धन्यवाद किया. Mayor Shelly Oberoi

मेयर ने किया जहांगीरपुरी स्थित पॉल्यूशन मॉनिटरिंग सेंटर का औचक निरीक्षण
मेयर ने किया जहांगीरपुरी स्थित पॉल्यूशन मॉनिटरिंग सेंटर का औचक निरीक्षण

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2023, 10:52 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद ही गंभीर बना हुआ है. इसको लेकर दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम हर संभव कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने गुरुवार को जहांगीरपुरी स्थित आईटीआई के पॉल्यूशन मॉनिटरिंग सेंटर का निरीक्षण किया. यहां प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ समय से 500 तक बना हुआ था लेकिन आज लगभग 350 के आसपास दर्ज किया गया.

मेयर शैली ओबेरॉय के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी भी औचक निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे. मेयर ने कहा की निगम ने विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है जिसमें ओपन बर्निंग पर रोक लगाने को लेकर दिल्ली नगर निगम ने टीमों का गठन किया है, जिसमें 175 टीमें यह सुनिश्चित करेंगी कि ओपन बर्निंग ना हो. वहीं 125 टीमें रात में काम करेंगी. साथ ही साथ वॉटर स्प्रिंकलर मशीन भी लगातार अपना काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:प्रदूषण रोकथाम को लेकर ग्राउंड जीरो पर उतरेंगे केजरीवाल के मंत्री, गोपाल राय ने कहा- नियमों को सख्ती से कराएंगे लागू

इस मौके पर आम आदमी पार्टी का कई कार्यकर्ता और निगम पार्षद के साथ-साथ पूर्व निगम पार्षद भी मौजूद रहे. पूर्व निगम पार्षद अजय शर्मा ने कहा कि नगर निगम बेहतर तरीके से कम कर रहा है जिसके चलते प्रदूषण में अब कमी आ रही है. बहुत ही जल्द लोग पहले की तरह खुली हवा में सांस ले सकेंगे.

दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए तमाम प्रतिबंध लगाए गए हैं. ग्रैप 1, 2, 3 4 दिल्ली में लागू किया गया है. वहीं मेयर ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि दिवाली के अवसर पर पटाखे ना जलाएं. दिल्ली वालों का समर्थन प्रदूषण की रोकथाम के लिए बेहद अहम साबित होगा.

ये भी पढ़ें: Delhi NCR AQI Today: दिल्ली की हवा कब होगी साफ? आज भी AQI 400 पार, NCR में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details