दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रिंकू शर्मा हत्याकांड: परिवार से मिलने पहुंचे मेयर जयप्रकाश - रिंकू शर्मा के परिवार से मिले मेयर जयप्रकाश

दिल्ली के मंगोलपुरी में मृतक रिंकू शर्मा के परिजनों से नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

mayor jayprakash meet family of rinku sharma
रिंकू के परिवार से मिलने पहुंचे मेयर जयप्रकाश

By

Published : Feb 17, 2021, 4:54 PM IST

नई दिल्ली:आउटर दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या कर दी गई थी. ऐसे में रिंकू के मामले में सियासत तेज होती नजर आ रही है. बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) के मेयर जयप्रकाश परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान जयप्रकाश ने परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.

रिंकू के परिवार से मिलने पहुंचे मेयर जयप्रकाश

केजरीवाल पर साधा ऐसे निशाना

इस दौरान मेयर जयप्रकाश ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज तक विशेष समुदाय की सरकार बनी हुई है. मेयर जयप्रकाश ने कहा कि आज हर कोई समाज की नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए रिंकू शर्मा के परिजनों से मिलने पहुंच रहे हैं, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री की अभी तक इसमें कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लिहाजा ऐसे समय में उन्हें भी एक बार परिवार से मिलने आना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-रिंकू शर्मा हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिले कपिल मिश्रा, देंगे 1 करोड़ रुपये

गौरतलब है कि रिंकू शर्मा की हत्या बीते 10 फरवरी को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें रिंकू के परिवार ने आरोप लगाया था कि वह इलाके में जय श्रीराम के नारे लगाता था, जिस पर विशेष समुदाय के कुछ लड़कों को एतराज था. इसी को लेकर पहले भी कई बार दोनों में झगड़ा हो चुका था. इसी को लेकर आज बीजेपी के मेयर जयप्रकाश जेपी परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान जय प्रकाश ने कहा कि अब इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है और जल्द ही रिंकू के परिवार को इंसाफ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details