नई दिल्लीः कोरोना काल में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और कई समाजसेवी जनता की सेवा में लगे हुए हैं. साथ ही कई संस्थाओं द्वारा भी लोगों की सहायता की जा रही है. इसी फेरिस्त में दिल्ली के एमएसएस हॉस्पिटल (MSS Hospital) और एसीपी वीरेंद्र कादयान (ACP Virendra Kadayan) का नाम भी जुड़ गया है.
दरअसल दोनों ने मिलकर उत्तर पश्चिम दिल्ली के लोगों को मास्क बांटने का काम शुरू किया है. इसमें मंगोलपुरी थाने में कार्यरत राजीव कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, कॉन्स्टेबल बीरन यादव का भी साथ मिल रहा है. इस दौरान मास्क वितरण के साथ-साथ लोगों जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि हर कोई कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाए.