दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाश नौकर को बंधक बनाकर लूट ले गए लाखों का माल - शक्ति नगर इलाके में नौकर को बंधक बनाकर लूट

दिल्ली के शक्ति नगर में दो चोर नौकर को बंधक बना कर घर से लाखों का माल लेकर फरार हो गए. दोनों चोर घर में हेलमेट पहन कर आये और बंदूक के दम पर नौकर को बंधक बना लिया. पुलिस टीम मामले की पड़ताल में जुटी है. पुलिस को नौकर पर भी शक है कि कहीं इनसे ही तो चोरों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम नहीं दिया.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : Feb 17, 2023, 6:54 PM IST

शक्तिनगर में बदमाशों ने नौकर को बंधक बनाकर लूट लाखों का माल

नई दिल्ली:दिल्ली के शक्ति नगर इलाके में घर में नौकर को बंधक बनाकर लाखो रुपये की नगदी व ज्वेलरी की लूट का मामला सामने आया है. इस वारदात को नकाबपोश चोरों ने गन प्वाइंट पर अंजाम दिया. आरोपी चेहरे पर हेलमेट लगाए हुए ओर जबरन गन पॉइंट पर नौकर को डरा धमकाकर घर में घुसे और करीब 60 लाख रुपए की नकदी और ज्वेलरी की चोरी कर फरार हो गए.

घटना गुरवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है, जब दो शख्स चेहरे पर हेलमेट लगाकर शक्तिनगर इलाके के एक घर में घुसे. उस समय घर पर केवल नौकर ही था और घर के सदस्य अपने काम पर गए थे. आरोपियों ने गन पॉइंट पर नौकर को डरा धमका कर बंधक बनाया और करीब 60 लाख रुपये की नकदी व ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी नौकर ने घर के मालिक अभिषेक ग्रोवर और पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो नौकर ने पुलिस को बताया कि घर का मेन डोर खुला था. केवल ऊपरी मंजिल का जाली वाला दरवाजा बंद था. दोनों शख्स हथियार के बल पर जबरन घर में घुसे और बंधक बनाकर अलमारियों में रखी नकदी और ज्वेलरी निकाल ले गए.


वहीं, घर में मौजूद बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह एक घंटे के लिए घर से कुछ सामान लेने के लिए बाजार गई थी. जब वह सामान लेकर लौटी तो काफी देर तक डोर बेल बजाने पर घर का दरवाजा नहीं खुला. जब खुला तो घर के हालात बदले हुए थे. घर का सारा सामान अस्त व्यस्त था. पुलिस मामले की पड़ताल करते हुए नौकर से पूछताछ कर रही है. घर के लोगों को शक है कि नौकर के बिना घर में बड़े आराम से इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम देना संभव नहीं है. हो सकता है कि घर में मौजूद नौकर की जानकारी पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया हो.

इसे भी पढ़ें:नाबालिग से दरिंदगी के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार, पुलिस ने हरिद्वार से दबोचा

घर के मालिक अभिषेक ग्रोवर की शिकायत के आधार पर रूप नगर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस नौकर से पूछताछ कर रही है और पूछताछ में पता चला कि नौकर अभिषेक के घर में पिछले 3 सालों से काम कर रहा है. पुलिस को नौकर पर चोरी की वारदात में शामिल होने का शक है, जिस पर पुलिस नौकर से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है, ताकि घर में घुसे चोरों की आसानी से पहचान हो सके.

इसे भी पढ़ें:Yamuna Vihar Firing Case: कार पार्किंग को लेकर विवाद, बाप-बेटे को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details