दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्षद ने बांटे मास्क - पार्षद अमरलता सांगवान मास्क वितरण

तिमारपुर वार्ड से कांग्रेस के निगम पार्षद अमरलता सांगवान ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई और जरूरतमंद लोगों को मास्क भी बांटे. साथ ही कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक भी किया.

mask distribution in timarpur ward
कांग्रेस पार्षद ने बांटे मास्क

By

Published : May 21, 2021, 4:28 PM IST

नई दिल्लीः तिमारपुर वार्ड से कांग्रेस के निगम पार्षद अमरलता सांगवान ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि मनाई. उन्होंने लोगों को मास्क भी बांटे, ताकि करोना के बढ़ते संक्रमण से लोगों का बचाव हो सके. इसी कड़ी में तिमारपुर वार्ड के निगम पार्षद अपने कार्यकर्ताओं के साथ इलाके के बालक राम हॉस्पिटल पहुंची.

पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्षद ने बांटे मास्क

इस दौरान पार्षद ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोरोना वॉरियर्स और जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए. पार्षद ने इलाके में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी किया. उन्होंने लोगों को बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए 2 गज की दूरी और चेहरे पर मास्क जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः-आप नेता जुगल अरोड़ा ने झुग्गी-झोपड़ी में बांटा मास्क

उन्होंने बताया कि वह अपने इलाके में लगातार जरूरतमंद लोगों को मास्क बांट रही है. साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही है. वहीं निगम पार्षद ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि राजीव गांधी देश के अच्छे नेताओं में से एक हैं, जिन्हें देश में तकनीकी क्रांति का श्रेय जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details