दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुध विहार में संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत, आरोपी पति गिरफ्तार

संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद बुध विहार थाना पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया (husband arrested for dowry murder) है.

संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत

By

Published : Oct 30, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Oct 30, 2022, 2:27 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के बुध विहार(Budh Vihar Delhi) में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने उसके पति पर प्रताड़ना और दहेज हत्या का आरोप लगाया है. महिला की मौत के बाद बुध विहार थाना पुलिस (Budh Vihar Police) ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजनों के मुताबिक महिला को 22 अक्टूबर को रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल(Ambedkar Hospital in Rohini) में दाखिल कराया गया था. शनिवार रात महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार फरवरी 2020 में कीर्ति की शादी बुध विहार के रहने वाले प्रदीप नाम के युवक से हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद कीर्ति को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. इस बारे में वह कई बार अपने घर वालों को बता चुकी थी. लेकिन लोकलाज के डर से खामोश रहकर ससुराल पक्ष का दंश झेलती रही. 22 अक्टूबर को प्रदीप ने फोन पर कीर्ति के परिजनों को कीर्ति को चोट लगने की सूचना दी. परिजनों ने अंबेडकर हॉस्पिटल पहुंचकर देखा तो कीर्ति वेंटीलेटर पर पड़ी थी. डॉक्टर लगातार बचाने के लिए प्रयासरत थे लेकिन नाकामयाब रहे, जिसके बाद कीर्ति को मृत घोषित कर दिया.

संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत


कीर्ति के परिजनों ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं बुध विहार थाना पुलिस ने कीर्ति की मौत के बाद दहेज हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Oct 30, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details