नई दिल्लीः कोरोना के चलते देश के कई राज्यों सहित दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in delhi) लागू किया गया था. हालांकि अब दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं, जिसके चलते अनलॉक (Unlock Delhi) की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. सोमवार से लॉकडाउन में छूट देते हुए कांस्ट्रक्शन साइट और फैक्ट्रियों को खोलने के आदेश दिए गए. हालांकि बाजार, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल आदि अभी बंद रखा गया है.
इसी मुद्दे पर दिल्ली के व्यपारी वर्ग ने नाराजगी की जाहिर की है. दिल्ली की रोहिणी स्थित अवंतिका मार्केट के दुकानदारों और एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि बाजार को बंद रखने के फैसले का हम विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) व्यपारियों और दुकानदारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
यह भी पढ़ेंः-Delhi Unlock: पहले दिन फैक्टरियों से नदारद मज़दूर, फैक्ट्री मालिक परेशान