नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा ने घोषणा पत्र जारी कर कहा कि किराड़ी में 31 मार्च 2024 तक पूरे काम होंगे. इनमें एक बड़ा हॉस्पिटल, 5 नए स्कूल, लाइब्रेरी, कॉलेज, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, रेलवे अंडरपास, सिवर की लाइन, पीएनजी गैस, फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन, बस डिपो के अलावा और भी कई अन्य काम शामिल हैं. ये घोषणा RWA और NGO की मीटिंग में की गई थी.
डीडीए की जमीन पर शुरू होंगी कई परियोजनाएं ये भी पढ़ें-मंगोलपुरी में पानी की किल्लत, राखी बिड़लान के ऑफिस पर महिलाओं का प्रदर्शन
विकास कार्यों के लिए डीडीए से ली है जमीन
किराड़ी 1988 के आसपास बसी हुई कॉलोनी है और तभी से किराड़ी के लोग विकास कार्य के लिए तरस रहे हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज का दूसरा कार्यकाल शुरू हो चुका है. बावजूद इसके विकास कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके कारण क्षेत्र के लोग स्थानीय विधायक से नाराज हैं. विधायक ऋतुराज झा 28 कामों की गिनती करवा रहे हैं और कहते हैं किसी भी कार्य के लिए जमीन चाहिए होती है तो पहले हमने डीडीए से जमीन ली और अब उसी जमीन पर यह सारे काम होने हैं.
ये भी पढ़ें-घर के अंदर बने गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
सड़कों पर गड्ढे और जलभराव की समस्या
एक ई रिक्शा चालक ने कहा मैं पिछले पांच सालों से ई-रिक्शा चला रहा हूं. गड्ढे और जलभराव की वजह से कमाई नहीं हो पाती है. किराड़ी विधायक अगर विकास करेंगे तो गरीबों को फायदा होगा. शर्मा एनक्लेव में रहने वाली राधा ने कहा हमारी कॉलोनी में सफाई वाला, कूड़े की गाड़ी, पीने का पानी कुछ नहीं आता है. चारों ओर गंदगी फैली हुई है. वहीं स्थानीय अश्वनी झा ने कहा कि 25 सालों से मैं किराड़ी में रह रहा हूं, पूर्व विधायक ने भी कुछ नहीं किया और न ही वर्तमान विधायक कुछ कर रहे हैं.