नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के पीरागढ़ी उद्योग विहार इलाके में स्थित ओक्या बैटरी की फैक्ट्री में सुबह 4 बजे भीषण आग लग गई थी. जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 27 गाड़ियां पहुंची. फैक्ट्री में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका के बाद फायर कर्मी राहत और बचाव कार्य करने लगे.
पीरागढ़ी: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बचाव अभियान के दौरान फंसे कई दमकल कर्मी - दमकल कर्मी
पीरागढ़ी की एक बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने के बाद से ही बचाव अभियान चालू है. बचाव अभियान के दौरान दमकल कर्मियों सहित कई लोगों के फंसे होने की भी खबर है.
![पीरागढ़ी: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बचाव अभियान के दौरान फंसे कई दमकल कर्मी peeragadhi fire Many fire personnel trapped during rescue operations](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5566817-thumbnail-3x2-image.jpg)
मौके पर अलग-अलग जगह से आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची. लेकिन बाद में आग और ज्यादा भीषण हो गई और अब साढ़े 5 घंटे के बाद मौके पर लगभग दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां हैं. लेकिन अभी तक इस आग पर काबू नहीं किया का सकता है.
मलबे के नीचे दबे तीन फायर कर्मी
जानकारी के मुताबिक आग बुझा रहे तीन फायर कर्मी मलबे के अंदर ही दब गए. जबकि चार फायर कर्मी और फैक्टरी में काम करने वाला एक मजदूर भी घायल हो गए हैं. जिन्हें निकालने का काम चल रहा है. मौके पर फायर डिपार्टमेंट के सभी आला ऑफिसर, पुलिस, एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम के साथ साथ एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची हुई है. फिलहाल आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.