नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली की मंगोलपुरी पुलिस ने तीन स्नैचर को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. बाहरी जिले के डीसीपी समीर के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान शाहनवाज और आबिद रिजवान के रूप में हुई है. छह जुलाई को मंगोलपुरी थाने में एक मामला दर्ज कराया गया था.
जिसमे आरोप लगाया गया था कि जब वह अपनी दुकान से 49,300 रुपये नकद लेकर निकल रहा था, तभी दो अज्ञात व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर आए और उससे रुपयों का बैग छीनने के बाद मोटर साइकिल छोड़कर पैदल भाग गया. पुलिस ने बाइक की जांच की तो वह सुल्तानपुरी इलाके से चोरी की मिली. पुलिस ने बाइक काे कब्जे में ले लिया. मामले को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों से पूछताछ की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धाें की पहचान की गई. इसकी फाेटाे शिकायतकर्ता को दिखाया गया, जिसने स्पष्ट रूप से उसकी पहचान की.
इसे भी पढ़ेंःदिल्ली पुलिस ने शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार, कई आभूषण बरामद