नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली की मंगोलपुरी थाना पुलिस की ने डकैती की योजना बना रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार लोगों को धर दबोचा है. पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध फायर आर्म व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने एक गाड़ी भी बरामद की है. आरोपियों की पहचान सिब्बू ऊर्फ भारत और पंकज के रूप में हुई है.
दरअसल, बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि रोको-टोको अभियान के तहत सड़क पर होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों को पकड़ने के लिए मंगोलपुरी पुलिस के सतर्क स्टाफ ने ये कामयाबी हासिल की है. जिले के डीसीपी ने बताया कि बीते 25 मार्च को हेड कॉन्स्टेबल विकास कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विनोद और हेड कॉन्स्टेबल सुनील मंगोलपुरी के हुसैन चौक पर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान टीम ने एक संदिग्ध गाड़ी को अपनी ओर आते देखा. पुलिस टीम ने गाड़ी को रोककर जांच की तो कार के डैशबोर्ड में दो जिंदा कारतूस सहित एक अवैध रिवाल्वर बरामद हुआ.