दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बेघर-बेसहारा के लिए आशियाना बना मंगोलपुरी का रैन बसेरा - दिल्ली सरकार रैन बसेरा

कड़कड़ाती ठंड में राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी का रैन बसेरा बेघरों के लिए आशियाना बना हुआ है. यहां रह रहे लोगों ने बताया कि रैन बसेरे में अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं.

mangolpuri doss house became shelter for the destitute people
मंगोलपुरी रैन बसेरा

By

Published : Dec 3, 2020, 6:26 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले और सर्दी की सितम के चलते लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है. घरों में रहने वाले लोग तो जैसे-तैसे गुजारा कर लेते हैं, लेकिन बेघर और बेसहारा लोग कहां रहें. ऐसे में मंगोलपुरी में बने रैन बसेरे में सरकारी इंतजाम किस हद तक है, इसका जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम पहुंची.

लोगों के लिए आशियाना बना मंगोलपुरी का रैन बसेरा

इस रैन बसेरे में कुछ लोग 8 साल से रह रहे हैं. लोगों ने बताया कि यहां सारी सुविधाएं दी जाती हैं. साथ ही कोरोना को देखते हुए बिस्तर भी अलग-अलग लगाया जाता है और सैनिटाइज का भी इस्तेमाल किया जाता है. लोगों ने बताया कि यहां करीब 70 लोग रहते हैं, जिसे दो टाइम खाना दिया जाता है.

रैन बसेरा का देखरेख कर रहे राहुल सागर ने कहा कि यह रैन बसेरा 12 साल पुराना है. दो टाइम यहां पर खाना दिया जाता है. एक बार सुबह 10:30 बजे और शाम को 7:00 बजे. रैन बसेरा में रह रहे फूलकांत ने बताया कि 2 महीने से यहां रह रहे हैं. वहीं राजीव ने किहा कि यहां 10 साल से रह रहे हैं और अब दिल्ली सरकार की तरफ से सभी सुविधाएं दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details