नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अफवाह के बाद मंगोलपुरी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. जिसमें दोनों कम्युनिटी के लोग भी शामिल रहे. SHO ने लोगों से इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.
मंगोलपुरी में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च मंगोलपुरी इलाके में पुलिस का ये फ्लैग मार्च देर रात तक चलता रहा. जिससे कोई अफवाह के चलते डर के साये में न रहे. अफवाहों के कारण मंगोलपुरी में एसएचओ ने देर रात तक फोर्स के साथ सड़कों पर निकले लोगों से करें शांति बनाए रखने की अपील की.
अचानक से हो गया अफरा-तफरी का माहौल
बता दें कि रविवार शाम से ही दिल्ली के कई इलाकों में फैली दंगों की अफवाहों के बाद अचानक से अफरातफरी का माहौल बन गया. लोग सड़कों पर दौड़ते नजर आए, जिसके बाद दिल्ली पुलिस के कई SHO और अधिकारियों ने अपने-अपने इलाको में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया. मंगोलपुरी में भी फैली अफवाह की वजह से बाजार बंद हो गए. लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और देर रात तक लोग ऐसी अफवाहों के चलते डरे रहे. मंगोलपुरी के SHO विजय कटारिया और इंस्पेक्टर जसपाल ने पुलिस फोर्स और दोनों ही कम्युनिस्ट के लोगों के साथ इलाके में देर रात तक फ्लैग मार्च किया.
पुलिस के साथ फ्लैग मार्च में शामिल हुए
SHO मंगोलपुरी ने स्थानीय लोगों को बताया कि ये सिर्फ एक गलत अफवाह है, यहां इलाके में पूरी तरह शांति व्यवस्था बरकार है, और यहां लोग हमेशा भाईचारे से रहते हैं. दोनों समुदाय के लोग भी शांति बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ फ्लैग मार्च में शामिल हुए.
साथ ही पुलिस भी हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है. दोनों ही कम्युनिटी के लोगों ने सड़क पर पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया और अपनी एकता और दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाकर आपसी सौहार्द का परिचय दिया. इस तरीके के फ्लैग मार्च से इलाके में अफवाहों से डरे हुए लोगों में एक विश्वास जगा और पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तैनात है.