दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में व्यक्ति के सिर में गोली मारकर हत्या, जांच शुरू - डीसीपी सागर सिंह कलसी

दिल्ली में एक व्यक्ति के सिर में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Man shot dead in vegetable market police station
Man shot dead in vegetable market police station

By

Published : Feb 8, 2023, 1:20 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके में मंगलवार को एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर के आरोपी की तलाश में जुट गई है. इस मामले में जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मंगलवार को, पुलिस को मोरी गेट इलाके में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की.

जांच में पता चला कि मृतक का नाम अखिलेश तिवारी है और वह मूलत: उत्तर प्रदेश के ओरैया इलाके का रहने वाला था. मृतक एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में भिजवा दिया है. बताया जा रहा है कि गोली मृतक के सिर में लगी है और बाईं आंख के पास जा फंसी है. मृतक की हत्या जिस तरह से की गई है, उससे यह मामला आपसी रंजिश का लगता है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: घर के किचन से मिला करीब 4 दिन पुराना शव, जांच में जुटी पुलिस

इसके लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच और लोकल इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया जा रहा है, जिससे आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-नोएडा: गुमशुदा युवक की हत्या का खुलासा, प्रेमिका ने घर वालों के साथ मिलकर गला घोटा व लाश को तालाब में फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details