नई दिल्ली:राजधानी में बैखौफ बदमाशों ने एक शख्स से बैग छीनने करने का प्रयास किया, जिसके बाद व्यक्ति द्वारा इसका विरोध करने पर उसे गोली मार दी. बदमाश वीआइपी इलाके में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मृतक का नाम वीरेंद्र सिंह रावत (55) है. घटना की सूचना सिविल लाइंस थाना पुलिस को दी गई, जिसपर पुलिस, एफएसएल व क्राइम टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल चश्मदीद के बयान और सबूतों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि दिल्ली के सिविल लाइन थाना इलाके में राजपुर रोड पर सोमवार शाम करीब 7:15 बजे बाइक सवार वीरेंद्र सिंह रावत को बदमाशों ने गोली मारकर बैग छीनने की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़ित के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस को घटना की सूचना मृतक के परिजन मनोज ने दी. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस ने आईपीसी धारा 302/397/34 व 247 आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पड़ताल में जुट गई है.
मृतक के भाई ने बताया कि वीरेंद्र हर रोज की तरह शाम के समय अपने काम से घर आ रहा था. इसी दौरान स्कूटी सवार बदमाशों ने पीछाकर के वारदात को अंजाम दिया. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस, दिल्ली के लोगों की सुरक्षा का दावा करती है, लेकिन इसके बावजूद सिविल लाइंस जैसे इलाके में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया.