दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से ठीक होकर शाहिद कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग की अपील - दिल्ली कोरोना मरीज

कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टरों के साथ ही हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहा है. कोरोना से ठीक हुए एक मरीज ने भी लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की है. जहांगीरपुरी B-ब्लॉक में मिला कोरोना वायरस के मरीज शाहिद जोकि अब ठीक हो चुका हैं. करीब एक महीने चले इलाज के बाद ठीक होकर अब वो वीडियो के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

man recover from corona infection
कोरोना संक्रमित व्यक्ति इलाज से हुआ ठीक

By

Published : Apr 22, 2020, 8:25 PM IST

नई दिल्ली: भारत में भी कोरोना का असर काफी बड़े पैमाने पर देखा जा रहा है और दिल्ली में भी इसके आंकड़े बहुत ही बढ़े हुए हैं. पूरे भारत में जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में हैं, तो वहीं दिल्ली भी दूसरे नंबर पर है. ऐसे हालातों में कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टरों के साथ ही हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहा है. कोरोना से ठीक हुए एक मरीज ने भी लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की है.

कोरोना से ठीक हुए मरीज की अपील
जहांगीरपुरी के दो इलाके हॉटस्पॉट घोषित


दिल्ली में जहांगीरपुरी का इलाका बहुत बड़ा कोरोना वायरस हॉटस्पॉट है. जहांगीरपुरी के दो इलाके B ओर C ब्लॉक को पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है. शुरुआती दौर में भी B-ब्लॉक में मिला कोरोना वायरस के मरीज शाहिद जोकि अब ठीक हो चुके हैं. करीब एक महीने चले इलाज के बाद ठीक होकर अब वो वीडियो के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं.



लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की कर रहे हैं अपील

शाहिद जहांगीरपुरी इलाके के B ब्लॉक में रहते है. जो 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उनकी रिपोर्ट 25 मार्च को आ गई थी. वीडियो में शाहिद लोगों को ये संदेश दे रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग बहुत ही जरूरी है. जिसका सही पालन ना होने के कारण कोरोना वायरस अब बहुत ज्यादा फैलता जा रहा है. साथ ही लोगों को अपनी और परिवार की सुरक्षा का दायित्व खुद ही उठाना होगा. शाहिद का कहना है कि अगर ठीक तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, तो कोरोना वायरस और फैल जाएगा. जिसके प्रकोप से जहांगीरपुरी की कोई नहीं बचा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details