नई दिल्ली:अक्सर देखा जाता है किनशे की लत के कारण पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है. दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक ऐसा ही मामला सामने आया है. प्रेम नगर के इंद्रा एंक्लेव में एक व्यक्ति ने शराब पीने का विरोध करने पर अपनी 90 साल की दादी की गला दबा कर हत्या कर दी है. इतना ही नहीं, गुस्से में उसने अपने पिता को बुरी तरह पीटा.
दरअसल यह वारदात बीते 11 व 12 फरवरी के बीच की रात की है. जानकारी के अनुसार शाहरुख खान नाम का व्यक्ति नशे का आदी है. आरोपी की उम्र 30 साल है और वह मजदूरी करता है. उसका परिवार इंद्रा एंक्लेव पार्ट 2 में किराए के मकान में रहता है. 11 फरवरी की रात शाहरुख व उसके पिता, दोनों शराब के नशे में आए थे. इस दौरान शाहरुख ने न सिर्फ अपने पिता की पिटाई की, बल्कि शराब पीने का विरोध करने पर अपनी दादी की हत्या कर दी. अगले दिन सुबह 90 वर्षीय महिला मृत पाई गई.