दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहबाद डेरी इलाके में मकान खाली करते समय दूसरी मंजिल से गिरकर शख्स की मौत, पत्नी ने मकान मालिक पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप - Police engaged in investigation

दिल्ली के शाहबाद डेरी में किराए के मकान को जल्दबाजी में खाली करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. कमरा खाली करते समय एक शख्स दूसरी मंजिल से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान राजू के रूप में हुई है. राजू की मौत के बाद उसकी पत्नी ने मकान मालिक पर मकान खाली करने के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 11:49 AM IST

मकान खाली करते समय दूसरी मंजिल से गिरकर शख्स की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेरी में गुरुवार को मकान खाली करते समय दूसरी मंजिल से गिरकर एक शख्स की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक राजू की पत्नी ने मकान मालिक पर उसे प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी ने बताया कि मकान मालिक राजू पर मकान खाली करने के लिए दबाव बना रहा था. मिली जानकारी के अनुसार शाहबाद डेरी के E ब्लॉक में राजू अपने परिवार के साथ किराए के मकान में दूसरी मंजिल पर रहता था और पिछले कुछ समय से मकान का किराया नहीं दे पा रहा था. इसलिए मकान मालिक उस पर मकान खाली करने के लिए दबाव बना रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 8वीं मंजिल से गिरकर बीएससी के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

राजू की पत्नी ने आरोप लगाया है कि बीते कुछ दिनों से मकान मालिक उन्हें किराए के लिए खूब प्रताड़ित कर रहा था. किराया ना देने पर तुरंत मकान खाली करने की धमकी दी थी. बताया कि मकान मालिक से प्रताड़ित होकर गुरुवार दोपहर हम लोग मकान खाली करने लगे. जल्दबाजी में मकान खाली करते समय राजू दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया. मृतक के परिवारीजन तुरंत राजू को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पत्नी अब शाहबाद डेरी थाने में चक्कर लगाकर अपने लिए न्याय की गुहार लगा रही है. पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. इस हादसे में एक हंसता खेलता परिवार बिखर गया और अब परिवार अपने लिए न्याय की मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें: मालवीय नगरः बेटी की शादी में जाने से पहले ही निर्माणाधीन इमारत की पांचवी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details