नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच देश की राजधानी दिल्ली में भीड़ के हिंसा करने की घटना सामने आई है. हाल ही में बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक युवक की चोरी के आरोप में पब्लिक ने बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं भीड़ में से किसी ने उसकी वीडियो और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरस भी कर दी. इसी बीच स्थानीय पुलिस को वारदात की जगह और चश्मदीद को ढूढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
खंभा से बांध कर की पिटाई
गुरुवार की सुबह मंगोलपुरी इलाके में लोगों ने युवक को खंभा से बांधकर तब तक पीटा जब तक वो लहूलुहान होकर अधमरा नहीं हो गया. इसके बाद किसी ने घटना का वीडियो और फोटो वायरल कर दिया. वीडियो और फोटो में युवक की हालत काफी खराब नजर आ रही है. हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस युवक को चोरी के आरोप में पब्लिक ने इतनी बेरहमी से पीटा था. दरअसल वो घटनास्थल पर खड़ी किसी बाइक में से पेट्रोल निकालने की कोशिश कर था. जिसे किसी ने देख लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की गई.