नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने कुख्यात झपटमार को गिरफ्तार किया है, जो पिछले कुछ दिनों से महिंद्रा पार्क और आसपास के इलाकों में लगातार अपराध की वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस को इसकी तलाश थी. दरअसल 27 साल के मुजीब ने पुलिस को जानकारी दी कि वह अपनी कंपनी के मेन गेट पर ड्यूटी कर रहा था. तभी स्कूटी से कुछ लोग आए और उससे बातचीत करने लगे. कुछ ही देर बाद वे लोग उसके हाथ से मोबाइल छीन कर बड़ी तेज रफ्तार से आदर्श नगर की तरफ फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: पति की मौत के बाद रिश्तेदार करने लगा रेप, महिला ने उठाया ये खौफनाक कदम
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की. मामले को सुलझाने के लिए एएसआई एजाज अली, हेड कांस्टेबल नवीन व जितेंद्र और कॉन्स्टेबल छगन की टीम बनाई गई. छानबीन करते हुए पुलिस को जानकारी मिली थी स्कूटी चलाने वाला रोहित (40) स्वरूप नगर थाना इलाके की आईपी कॉलोनी में रहता है.
पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान पुलिस को मालूम हुआ कि उसका एक 17 साल का लड़का भी है जो अनपढ़ है. वारदात के समय वह स्कूटी पर पीछे बैठा था जिसने मोबाइल फोन छीन लिया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रोहित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: जनकपुरी में शख्स से सरेराह चेन स्नैचिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद