नई दिल्ली: राजधानी के रोहिणी सेक्टर-16 में समस्त अग्रवाल संगठन द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए. साथ ही इस दौरान भाजपा से उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी, भाजपा नेता अशोक गोयल देवराहा, निगम पार्षद गायत्री गर्ग और निगम पार्षद कनिका जैन सरीखे भाजपा के कई नेता भी उपस्थित हुए.
इस दौरान तमाम अतिथियों ने कार्यक्रम के माध्यम से महाराजा अग्रसेन जी के संदेश को लोगों तक पहुंचाया. महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के इस कार्यक्रम में मुख्य आदेश गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन चरित्र पर वर्णन किया, साथ ही देश एवं समाज के विकास में अग्रवाल समाज की भूमिका पर भी रोशनी डाली.