दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, खूब झूमे लोग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई. शहर के नवयुग मार्केट से प्रारंभ होकर रथ यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए इस्कॉन मंदिर पहुंची.

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

By

Published : Feb 10, 2019, 2:42 PM IST

रास्ते भर भक्तों द्वारा रथ यात्रा पर फूलों की वर्षा की गई. इस रथयात्रा में लगभग 10000 से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने शिरकत की और भगवान श्री जगन्नाथ के रथ यात्रा को कंधा दिया.

गाजियाबाद में निकली रथयात्रा

उपमुख्यमंत्री नहीं हो सके शामिल
जानकारी के लिए बता दें की हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है. इसी कड़ी में आज नवयुग मार्केट से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई. रथ यात्रा नव युग मार्केट से होते हुए मालीवाडा चौक, इंग्राम स्कूल होते हुए इस्कॉन मंदिर पहुंची. जहां भगवान जगन्नाथ को छप्पन भोग लगाया गया.

हालांकि किसी कारणवश रथ यात्रा के मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा इस रथ यात्रा में शामिल नहीं हो पाए.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस द्वारा किए गए थे. जगह जगह ट्रैफिक पुलिस और सिहानी गेट थाना के जवानों द्वारा सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. रथ यात्रा को देखते हुए कई मार्गो का डायवर्जन भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details