नई दिल्ली :उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक लुटेरे (looter arrested in delhi) को मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जिस पर उत्तरी जिले के अलग-अलग थानों में 11 आपराधिक मामले (fir lodged in different police stations) दर्ज हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम चार मामले समझने का भी दावा कर रही है. गिरफ्तार किया गया आरोपी ड्रग एडिक्ट है, जो अपनी नशापूर्ति के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर कलसी ने बताया कि जिले की स्पेशल स्टाफ के एएसआई हरफूल सिंह को एक सूचना मिली कि वजीराबाद और सिविल लाइन इलाके के बोंटा पार्क गेट पर लुटेरा आने वाला है, जिस पर करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. सूचना मिलते ही अधिकारियों ने रेड के लिए पुलिस टीम का गठन किया. एसीपी जयपाल सिंह और स्पेशल स्टाफ इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश, हरिओम एएसआई हरफूल और हेड कांस्टेबल आंसर खान की टीम ने सुबह 10 बजे सूचना के आधार पर ट्रैप लगाया. टीम बोंटा पार्क गेट नंबर छह के पास आरोपी का इंतजार करने लगी. जैसे ही आरोपी के बोंटा पार्क के पास पहुंचने का सिग्नल मुखबिर से पुलिस टीम को मिला. पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया, जिसकी पहचान विजय उर्फ विकास (27 साल) के तौर पर हुई है. पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से विवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.