दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: बाबू जगजीवन राम अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइनें - बाबू जगजीवन राम अस्पताल

दिल्ली सरकार ने छोटे बड़े सभी अस्पतालों को सैनिटाइज करने के आदेश दिए हैं. लेकिन जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में दवाई लेने आई महिलाएं आरोप लगा रही हैं कि अस्पताल में मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है, मरीजों को अंदर ओपीडी तक सीधे दाखिल होने दिया जा रहा है. कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए कोई सुविधा भी नहीं है.

Babu Jagjivan Ram Hospital
बाबू जगजीवन राम अस्पताल

By

Published : Mar 21, 2020, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से देश-विदेश में डर और दहशत का माहौल पैदा हो गया है. अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में दवाई लेने गई महिलाओं का आरोप है कि अस्पताल में कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरण नहीं है. कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है. मरीजों की दवाई लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी है, लेकिन दवाई भी नहीं मिल पा रही है.

बाबू जगजीवन राम अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइनें



अस्पतालों को सैनिटाइज करने के आदेश
दिल्ली सरकार ने छोटे बड़े सभी अस्पतालों को सैनिटाइज करने के आदेश दिए हैं. ज्यादातर अस्पतालों में मरीजों को अंदर तभी दाखिल होने दिया जा रहा है, जब उन्हें बाहर पूरी तरह से सैनीटाइज कर दिया जाता है.

वहीं, जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल को लेकर दवाई लेने गई महिलाएं आरोप लगा रही हैं कि अस्पताल में मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है, दवाई भी नहीं मिल रही है. महिलाओं का ये भी आरोप है कि मरीजों को अंदर ओपीडी तक सीधे दाखिल होने दिया जा रहा है. कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए कोई सुविधा भी नहीं है.



मरीजों की लगी है लंबी लाइनें

दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों समेत स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद करने के आदेश जारी किए हुए हैं. किसी भी स्थान पर भीड़ के इकट्ठे नहीं होने का भी आदेश जारी किया हुआ है, लेकिन बावजूद इसके अस्पतालों में मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है.

जबकि दिल्ली सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. लोग एहतियात के तौर पर सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में भीड़ होने की वजह से नहीं पता कि किसको कोरोना जैसी घातक बीमारी है और कौन संक्रमित हो जाए.



सरकार दावों को लेकर करें रियलिटी चेक
देश में जो हालात है उसे देखते हुए दिल्ली सरकार अस्पतालों का रियलिटी चेक कराए. यदि कहीं खामी पाई जाती है, तो तुरंत ही वहां पर सुविधा मुहैया कराई जाए ताकि समय रहते बीमारी पर काबू पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details