नई दिल्ली: कोरोना वायरस से देश-विदेश में डर और दहशत का माहौल पैदा हो गया है. अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में दवाई लेने गई महिलाओं का आरोप है कि अस्पताल में कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरण नहीं है. कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है. मरीजों की दवाई लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी है, लेकिन दवाई भी नहीं मिल पा रही है.
अस्पतालों को सैनिटाइज करने के आदेश
दिल्ली सरकार ने छोटे बड़े सभी अस्पतालों को सैनिटाइज करने के आदेश दिए हैं. ज्यादातर अस्पतालों में मरीजों को अंदर तभी दाखिल होने दिया जा रहा है, जब उन्हें बाहर पूरी तरह से सैनीटाइज कर दिया जाता है.
वहीं, जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल को लेकर दवाई लेने गई महिलाएं आरोप लगा रही हैं कि अस्पताल में मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है, दवाई भी नहीं मिल रही है. महिलाओं का ये भी आरोप है कि मरीजों को अंदर ओपीडी तक सीधे दाखिल होने दिया जा रहा है. कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए कोई सुविधा भी नहीं है.